Cameron Bancroft : Australia Opener who was involved in ball-tempering saga | वनइंडिया हिंदी

2020-11-19 140

Cameron Bancroft is an Australian cricketer. He was born on 19 November 1992 in Attadale, Western Australia. He is a wicket keeper and right-handed batsman and generally plays as an opener. Cameron started his international career by making his Twenty20 debut against India in 2016. Next year, he made his Test debut as he replaced Matt Renshaw for the 2017-18 Ashes. With this, he became the first Australian opener to make his debut in an Ashes in 24 years. He went on to hit 82 not out in the second innings. In March 2018, Bancroft admitted to ball-tampering using sandpaper against South Africa.

कुछ दाग लग जाते हैं. तो धुलते नहीं है. चाहे खिलाड़ी कितना भी बढ़िया क्यों न खेल लें. अतीत हमेशा डंक मारता है. कुछ खिलाड़ी ऐसे हुए हैं. जिनके पास एक बेहतरीन मौका था. क्रिकेट जगत में नाम बनाने का, पहचान बनाने का. एक बढ़िया और महान खिलाड़ी बनने का. टैलेंट भी था. और भविष्य भी सुनहरा. पर एक गलती ऐसी कर दी. जिसकी वजह से भविष्य अन्धकार में चला गया. ढेरों उदाहरण है. पर एक नाम पर आज हम आपको इस विडियो में बताने जा रहे हैं. क्योंकि उस खिलाड़ी का जन्मदिन है. नाम है कैमरन बैनक्रॉफ्ट. जी हाँ, ऑस्ट्रेलिया के उभरता हुए सितारा, जो कप्तान की बातों में आकर अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार ली. स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर ने तो क्रिकेट में कमबैक कर लिया. पर कैमरन बैनक्रॉफ्ट वापसी करने में जद्दोजहद में लगे हुए हैं.

#CameronBancroft #Australia #SteveSmith